जनप्रतिनिधियों ने शासकीय हाईस्कूल भालुचुवा में छात्राओं को सायकल वितरण किया , सायकल पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिले

जनप्रतिनिधियों ने शासकीय हाईस्कूल भालुचुवा में छात्राओं को सायकल वितरण किया , सायकल पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिले
कवर्धा… बोड़ला जनपद उपाध्यक्ष नंद श्रीवास, लोकचन्द साहू सदस्य प्रतिनिधि जिला पंचायत कबीरधाम राजेश साहू , सदस्य प्रतिनिधि जनपद पंचायत बोड़ला चंद्रकुमार दिवाकर , सरपंच ग्राम पंचायत भालूचुवा हीरो जांगड़े , नेता bjym भोरमदेव मंडल आशा लहरे , अध्यक्ष शाला प्रबंध समिति हाई स्कूल भालुचुवा की उपस्थिति में दिनांक 17/10/2025 को जनपद पंचायत बोड़ला अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल भालुचुवा में राज्य सरकार की महत्त्वपूर्ण योजना (सरस्वती साइकल वितरण योजना) के तहत क्लास नौवीं में पढ़ने वाली छात्राओं को निःशुल्क सायकल वितरण किया गया ।