उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा सहित जनप्रतिनिधियों और नगर वासियों ने श्रम दान कर स्वच्छता ही सेवा का संदेश दिया
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा सहित जनप्रतिनिधियों और नगर वासियों ने श्रम दान कर स्वच्छता ही सेवा का संदेश दिया
कवर्धा ; प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने रविवार की सुबह कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र के दर्री तालाब में पहुंचकर श्रमदान किया और प्रदेशवासियों को स्वच्छता का प्रेरक संदेश दिया। उपमुख्यमंत्री के साथ नगर पालिका अध्यक्ष , जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भी इस स्वच्छता अभियान में सहभागिता की। उपमुख्यंत्री विजय शर्मा के श्रमदान में पालिका के दूसरे वार्डो के पार्षदों और गणमान्य नागरिकों ने भी अपना हाथ बढ़ाया। । देखते ही देखते लोग जुटते चले गए और तालाब के चारों ओर मानव शृंखला बनाकर एकजुट होकर सफाई कार्य में लग गए। कुछ लोग जलकुंभी और कचरा निकालने में जुटे तो कुछ लोगों ने तालाब के किनारे और घाटों की सफाई की।उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता केवल अभियान नहीं, यह एक जनआंदोलन है।नगर पालिका अध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश चन्द्रवंशी ने कहा कि “कवर्धा नगर पालिका ‘स्वच्छ, सुंदर और विकसित कवर्धा’ की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है। इस अभियान में जनता का ऐसा उत्साह देखना हमारे लिए गौरव का विषय है।”