लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की दिख रही है सक्रियता , गांवो में हैंडपंप संधारण जारी
हैंडपंप ठीक होने के बाद शुद्ध जल मिलने से ग्रामीणों में खुशी

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की दिख रही है सक्रियता , गांवो में हैंडपंप संधारण जारी
हैंडपंप ठीक होने के बाद शुद्ध जल मिलने से ग्रामीणों में खुशी
कवर्धा ; कबीरधाम जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कार्यपालन अभियंता डी एस राजपूत के मार्गदर्शन में और सहायक अभियंता गोपाल प्रसाद ठाकुर ओर सहायक अभियंता विशाल नेताम और उप अभियंता आई पी श्याम , उप अभियंता सुधीर श्रीवास्तव और उप अभियंता टोमन लाल कुंजाम , उप अभियंता बी आर सिन्हा के मॉनिटरिंग में हैंडपंप मैकेनिक सुबह से लेकर शाम तक हैंडपंप संधारण का कार्य करते हुए दिखाई देते है और तेज धूप के बावजूद भी अधिकारी दौरा कर लोगों को शुद्ध जल मिले जिसके लिए मॉनिटरिंग करते रहते है । गांगपुर (कवर्धा ब्लॉक ) मे सरस्वती शिशु मंदिर के पास का सुधार कार्य किया गया और पंडरिया ओर सहसपुर लोहारा और बोडला ब्लॉक में कई गांवों में हैंडपंप संधारण जारी है और हैंडपंप संधारण के बाद शुद्ध जल मिलते ही ग्रामीणों के चेहरे पर मुस्कराहट दिख रही है । खरोदा , उड़ियाकला सहित लगभग 25 से अधिक गांवों में हर दिन हैंडपंप संधारण होती है ।