कबीरधाम
कांग्रेस से अध्यक्ष लड़ सकते है जिला पंचायत चुनाव कांग्रेस से अध्यक्ष लड़ सकते है जिला पंचायत चुनाव !
।
कांग्रेस से जिला अध्यक्ष लड़ सकते है जिला पंचायत चुनाव
कवर्धा …कबीरधाम जिले में कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष होरी राम साहू , महिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष श्रीमति अगम अनंत ओर वर्तमान जिला पंचायत उपाध्यक्ष पुष्पा साहू के नामों की चर्चा राजनेतिक गलियारों ओर लोगो के बीच सुगबुगाहट होती हुई दिख रही है की कांग्रेस से चुनाव लड़ सकते है । ईमानदारी से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष होरी राम साहू या महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमति सीमा आगम अनंत लगातार कांग्रेस के लिए वर्क करती हुई देखी जाती है और सादगीपन विनम्रता व्यवहार के कारण तारीफ भी होती हुई देखी जाती है ।