प्रताप चंद्रवंशी की जिला पंचायत दस से चुनाव लड़ने की दिल से इच्छा
प्रताप चंद्रवंशी की जिला पंचायत दस से चुनाव लड़ने की दिल से इच्छा
कवर्धा : भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रताप चंद्रवंशी ने बताया की जिला पंचायत दस से चुनाव लड़ने की दिल से मेरी इच्छा है और लगातार गांवों में कार्यकर्ता ओर लोगो से मिल भी रहे है । सादगीपूर्ण व्यवहार और मिलनसार व्यक्तित्व के कारण अच्छा जनाधार बना हुआ दिख रहा है लेकिन जिला पंचायत दस से बहुत सारे दावेदार होने के कारण भारी मंथन के बाद भाजपा टिकट देगी । कैलाश चंद्रवंशी,रूपेश चंद्रवंशी ओर पीयूष ठाकुर रोशन परिहार भी सशक्त दावेदारी की लिस्ट में है जिसकी चर्चा सिग्नल चौक के आसपास दुकान में चर्चा जोरो से हो रही है । प्रत्याशी की छबि मुख्य मुद्दा बनेगा जिसकी चर्चा ज्यादा हो रही है ।