जिला निर्वाचन टीम की तारीफ ओर सशक्त दावेदारों की चर्चा जोरो से
जिला निर्वाचन टीम की तारीफ ओर सशक्त दावेदारों की चर्चा जोरो से
कवर्धा ; कबीरधाम जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में पूरी टीम अच्छा काम कर रही है । राजनेतिक बैनर पोस्टर कवर्धा शहर से हट चुके है और कार्यालयों में राजनेतिक कैलेंडर भी हटा दिए गए है । चाय पीते पीते कार्यकर्ता या लोग यह चर्चा करते हुए दिख रहे है की कांग्रेस से या बीजेपी से किसे मिलेगी टिकट । लेकिन जिला पंचायत दस , जिला पंचायत 11 ओर जिला 13 में में बीजेपी ओर कांग्रेस से कई दावेदारों के नाम आने के कारण कांटे का मुकाबला की चर्चा शुरू हो गई है । महामंत्री गोपाल चंद्रवंशी , समाज सेवी संजय चंद्रवंशी राजेश शुक्ला , पूर्व जनपद सदस्य डॉक्टर लाल जी चंद्रवंशी के नाम की खूब चर्चा हो रही है । संगठन में गोपाल चंद्रवंशी ईमानदारी से लगातार काम कर रहे है जिस कारण ज्यादा चर्चा हो रही है । वहीं भाजपा से कैलाश चंद्रवंशी, प्रताप चंद्रवंशी, पीयूष ठाकुर, रोशन परिहार के नामों में किसी को भी टिकट मिल सकती है जिसकी चर्चा करते हुए लोग देखे जा रहे है । जिला पंचायत 13 से कांग्रेस से चैतन्या रूपेंद्र वर्मा और जिला पंचायत 11 से पुष्पा होरी राम साहू या राम कुमार सिन्हा सहित कई प्रत्याशियों की दावेदारी की चर्चा होती हुई दिख रही है ।
