कबीरधाम
सुबह से ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चलित सामग्री परीक्षण प्रयोगशाला अपने कार्य में व्यस्त , गुणवत्ता युक्त सुंदर सड़क बने यह प्राथमिकता

सुबह से ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चलित सामग्री परीक्षण प्रयोगशाला कार्य में व्यस्त , गुणवत्ता युक्त सुंदर सड़क बने यह प्राथमिकता
कवर्धा…. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चलित सामग्री परीक्षण प्रयोगशाला सुबह से ही अपने कार्य में व्यस्त रहती है क्योंकि जिसका मुख्य उद्देश्य सड़क गुणवत्ता युक्त बने । स्टाफ ने बताया की सड़क गुणवत्तायुक्त बने इसका मुख्य उद्देश्य रहता है । कार्यपालन अभियंता एस के ठाकुर के दिशा निर्देश , सहायक अभियंता सौरभ देशमुख और सहायक अभियंता गौरव त्यागी के मार्गदर्शन में सुबह से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सुंदर एवं स्वच्छ सड़क बने जिसके लिए विभाग के स्टाफ पूरी तरह से कर्त्तव्य निभाते हुए दिखते है ।
