पुलिस विभाग ने दिखाई मानवता , अक्षय कौशिक को इलाज के लिए भेजा मानसिक चिकित्सा सेदरी बिलासपुर

पुलिस विभाग ने दिखाई मानवता , अक्षय कौशिक को इलाज के लिए भेजा मानसिक चिकित्सा सेदरी बिलासपुर
कवर्धा ; दिनांक 10 सितंबर को पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र छवाई अति पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल उप पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार चंद्राकर के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक संतोष सिंह चौकी बाजार चारभाटा के द्वारा ऊषा कौशिक पिता स्व नारायण कौशिक का लड़का अक्षय कौशिक उम्र 25 साल सकिन गोछिया की जो गांव में जिसकी देखरेख करने वाली कोई नई है जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नई होने से बाजार चारभाठा में इनके सम्बन्ध में आवेदन दिया गया है कि जो अपने आप रात भर घर वाले को परेशान करना है अपने मोहल्ले वालों को आने जाने वाले के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने लगता है जो मानसिक रोगी प्रतीत होता है पड़ोस के महिलाओं और बच्चों में डर का माहौल बना रहता है जिससे जान माल का खतरा बना हुआ है जिससे कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है जिसे पीड़ित के स्वास्थ्य में सुधार हेतु उसकी मां ऊषा कौशिक से बात कर मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित इलाज हेतु राज्य मानसिक चिकित्सा सेदरी बिलासपुर में विधिवत इलाज हेतु भेजा गया यह पूरी कारवाही में प्र .आ .411महेंद्र चंद्रवंशी आरक्षक 760 श्रीराम राजपूत आरक्षक का विशेष भूमिका रहा ।
