दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट कम पहनते है लोग , हेलमेट जागरूकता की अत्यंत आवश्यकता
जिला यातायात प्रभारी अजयकांत तिवारी ने पेट्रोल पम्प मालिकों से किया आव्हान हेलमेट पहने हुए वाहन चालकों को ही पेट्रोल दे
दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट कम पहनते है लोग , हेलमेट जागरूकता की अत्यंत आवश्यकता
जिला यातायात प्रभारी अजयकांत तिवारी ने पेट्रोल पम्प मालिकों से किया आव्हान हेलमेट पहने हुए वाहन चालकों को ही पेट्रोल दे
कवर्धा….कबीरधाम जिले में दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट कम क्यों पहनते है चिंतनीय विषय है । भिलाई दुर्ग में हेलमेट जागरूकता आये जिसके लिए पेट्रोल पम्प में हेलमेट पहनने वाले वाहन चालकों को ही पेट्रोल मिलता है ओर यातायात विभाग द्वारा हेलमेट नहीं पहनने वालो पर समझाइश ओर चालानी कस्बाई भी की जाती है । लेकिन कबीरधाम जिले में पेट्रोल पम्प में हेलमेट जागरूकता अभियान के लिए प्रयास नहीं दिखता है ओर बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों को भी पेट्रोल दिया जाता है । शासकीय ऑफिस में भी बिना हेलमेट के कर्मचारी ऑफिस पहुंचते है । यातायात प्रभारी अजय कांत तिवारी ने पेट्रोल पम्प मालिकों से किया आव्हान की हेलमेट पहनने वालो को ही पेट्रोल दें जिससे की हेलमेट जागरूकता अभियान सफल हो ओर सभी कर्मचारियों और लोगों से विनम्र अपील की दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने और गाड़ी धीरे चलाए ।