लोगों को अच्छे से शुद्ध जल मिले जिस पर पंडरिया पी एच ई विभाग दे रही है गंभीरता से ध्यान
हैंड पंप संधारण जोरो से गांवों में , पी एच ई विभाग की दिख रही सक्रियता
लोगों को अच्छे से शुद्ध जल मिले जिस पर पंडरिया पी एच ई विभाग दे रही है गंभीरता से ध्यान
हैंड पंप संधारण जोरो से गांवों में , पी एच ई विभाग की दिख रही सक्रियता
कवर्धा : पंडरिया विधानसभा में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग लोगो को जल अच्छे से मिले जिस पर लगातार ध्यान दे रही है । अधिकारी कर्मचारी आफिस में रहकर जानकारी लेकर लगातार हैंडपंप संधारण पर विशेष फोकस रखे हुए है । हर दिन दस से ज्यादा हैंडपंप ठीक हो रही है जिससे ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है । उप अभियंता आई पी श्याम ने बताया की कार्यपालन अभियंता डी एस राजपूत के मार्गदर्शन और एसडीओ विशाल नेताम की मॉनिटरिंग में पी एच ई विभाग के अधिकारी कर्मचारी लोगों को अच्छे से पानी मिले जिस पर हमेशा फोकस रखे हुए है । पी एच ऑफिस में बेहतर स्वच्छता देखी गई । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उप अभियंता आई पी श्याम ने बताया की जल संरक्षण के प्रति जागरूक रहना होगा और पानी का प्रयोग उतना ही करे जितना जरूरी हो क्योंकि चिंता की बात है की कबीरधाम जिले में पानी का लेवल धीरे धीरे कम हो रही है । मोटर पंप चलाए तो पानी का प्रयोग करने के बाद मोटर पंप बंद कर दे । लोगों को अच्छे से शुद्ध जल मिले जिस पर उप अभियंता आई पी श्याम पूरी तरह गंभीर दिखे और मेकेनिको को भी निर्देश करते हुए दिखे की गंभीरता से अच्छे से काम करना है क्योंकि लोगों को अच्छे से जल मिले जिस पर हमेशा ध्यान देना क्योंकि जल है तो जीवन है । आज ख़रहट्टा गांव में चार हैंड पंप का संधारण हुआ ।