परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 परीक्षा का निरीक्षण शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा किया गया

परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 परीक्षा का निरीक्षण शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा किया गया
कवर्धा ; आज 04 दिसम्बर को आयोजित परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण के निरीक्षण हेतु जिला शिक्षा अधिकारी योगदास साहू के दिशा निर्देश में जिला कार्यालय से सहायक संचालक यू.आर.चन्द्राकर एवं सतीश कुमार यदु एम.आई.एस, प्रशासक द्वारा परीक्षा केन्द्र अभ्युदय इंग्लिश स्कुल कवर्धा, गुरुकुल पब्लिक स्कुल, पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय महराजपुर एवं पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय उड़िया कला का निरीक्षण किया गया। परीक्षा उच्च कार्यालय के निर्देशानुसार शांतिपूर्वक समुचित सुव्यवस्थित संचालित मिला । निरीक्षण के दौरान चयनित संस्थाओं में परीक्षा हेतु निर्धारित प्रक्रिया से चयनित परीक्षार्थियों की उपस्थिति संख्या शत-प्रतिशत रही।राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण द्वारा रखी गई बुनियाद पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में उल्लेखित महत्वाकांक्षी उद्देश्यों के अनुरूप शैक्षिक सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 आधार शिला है जिसमें शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत शिक्षार्थियों की प्रगति का समग्र मूल्यांकन के लिए संस्थाओं के व्यापक डिज़ाइन है। सुव्यवस्थित संचालन के लिए परीक्षा केन्द्रों में फील्ड इन्वेस्टीगेटर डाईट महराजपुर के प्रशिक्षार्थी शिक्षक व वरिष्ठ शिक्षकों को आब्जर्वर नियुक्त थे। विषयगत भाषा, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और हमारे आसपास की परिवेश जैसे महत्वपूर्ण विषयों में दक्षताओं का सावधानीपूर्वक आकलन हुआ। ओएमआर तकनीक के माध्यम से आयोजित परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण कक्षा तीसरी, छठवीं के लिए मूल्यांकन का समय 90 मिनट और नवमीं के लिए समय 120 मिनट तथा विशेष आवश्यकता वाले बच्चो को अतिरिक्त 20 मिनट देने का प्रावधान है ।