महाराजपुर में पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने सुखी इंडस्ट्रीज का किया शुभारंभ
महाराजपुर में पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने सुखी इंडस्ट्रीज का किया शुभारंभ
कवर्धा : सुखी इंडस्ट्रीज ( राईस मिल ) के शुभारंभ कार्यक्रम में 22 दिसंबर 2024 को दोपहर 12 बजे मुख्य अतिथि पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा शामिल होकर सुखी इंडस्ट्रीज का शुभारंभ किया । विधायक भावना बोहरा ने चावल को छूकर देखा और चावल की तारीफ की साथ नए राइस मिल के लिए बधाई भी दी । विशिष्ठ अतिथि के रूप में कवर्धा जनपद सदस्य पीयूष ठाकुर शामिल हुए । गुलाब जायसवाल , संजय जायसवाल , विष्णु जायसवाल और राइस मिल के संचालक प्रदीप जायसवाल ने बताया की किसानों के हित के लिए कार्य करना मुख्य उद्देश्य है जिससे की युवाओं को भी रोजगार भी मिलेगा । एपेक्स एग्रो टेक प्राइवेट लिमिटेड के जीएम ( सेल्स ) एच एस तंवर , अभय प्रताप सिंह , प्रदीप सिंह उपस्थित रहे । जीएम एच एस तंवर ने बताया की मिलिंग मशीन गुणवत्ता की दृष्टि से बहुत ही उत्तम क्वालिटी की है और कम से कम दरों पर मुहैया कराते है । हमारी कंपनी राइस मिल प्लांट के लिए पूरी रेंज बनाती है । शुभारंभ कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष सनत जायसवाल , चंद्रशेखर चंद्रवंशी मुकेश अग्रवाल , उप सरपंच विजय जायसवाल , सौरभ सिंह , प्रियांक सोनी , शिवा चंद्रवंशी , आकाश चंद्रवंशी सहित बच्चे , महिला सहित परिवार के सदस्यगण उपस्थित होकर राइस मिल को देखा और राइस मिल की बहुत तारीफ की ।