पंडरिया विधायक भावना ने दी पानी टैंकर की सौगात , इंदौरी वासियों में हर्ष ; सीताराम साहू

पंडरिया विधायक भावना ने दी पानी टैंकर की सौगात , इंदौरी वासियों में हर्ष ,,सीताराम साहू
कवर्धा : दिनांक 2 मई 2025 को पंडरिया विधानसभा के उत्कृष्ट विधायक श्रीमती भावना बोहरा जी के द्वारा नगर पंचायत इंदौरी में पानी की समस्या को अध्यक्ष पार्षद व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के मांग पर नगर पंचायत इंदौरी में पानी टेंकर का सौगात दिया नया पानी टेंकर का उद्घाटन नगर पंचायत इंदौरी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती मित्रीन बाई माहगी लाल माडले जी के द्वारा सभी पार्षदों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में किया गया। । बीजेपी वरिष्ठ नेता सीताराम साहू ने बताया की पंडरिया विधायक भावना बोहरा के मार्गदर्शन में विकास की तस्वीर लगातार जनता के द्वार तक पहुंच रही है और पानी टैंकर की सौगात विधायक भावना ने दी है जिसके लिए हम सभी भावना दीदी को धन्यवाद प्रेषित करते है ।
