पंडरिया विधायक भावना दीदी का इंदौरी नगर पंचायत में हुआ भव्य स्वागत
पंडरिया विधायक भावना दीदी का इंदौरी नगर पंचायत में हुआ भव्य स्वागत
कवर्धा ; इंदौरी नगर पंचायत में नए नगर पंचायत अध्यक्ष मित्रीन बाई मांडले और बीजेपी के पार्षद सहित कार्यकर्ताओं और इंदौरी वासियों ने फूलों की माला पहनाकर और गुलदस्ता भेंट कर पंडरिया विधायक भावना बोहरा दीदी का भव्य स्वागत किया । पंडरिया विधायक भावना दीदी ने अध्यक्ष मित्रीन बाई मांडले और बीजेपी पार्षद जसवंत कुमार साहू दुर्गा साहू , रुक्मणि गोस्वामी , तनुजा , मिलपी टंडन ओर बीजेपी पार्षद ओर कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा की आप सभी की मेहनत के कारण भाजपा को जीत मिली है । इंदौरी के विकास पर हमेशा ध्यान दूंगी । चांदनी विश्वकर्मा ने पंडरिया विधायक भावना दीदी पर सुंदर कविता प्रस्तुत की जिसे सुनकर पंडरिया विधायक ओर इंदौरी की जनता को बहुत अच्छी कविता लगी । सभी ने चांदनी विश्वकर्मा की तारीफ की । वरिष्ठ बीजेपी नेता सीताराम ने भावना दीदी की तारीफ करते हुए कहा की आपके योगदान के कारण इंदौरी नगर पंचायत विकास की ओर हमेशा अग्रसर रहेगी । बद्री गिरी गोस्वामी इंदौरी ने संचालन किया ।