जंगलपुर में विकास खंड स्तरीय बाल कौशल प्रतिस्पर्धा के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई पंडरिया विधायक भावना बोहरा
विजेता एवं उप विजेता हुए पुरस्कृत
जंगलपुर में विकास खंड स्तरीय बाल कौशल प्रतिस्पर्धा के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई पंडरिया विधायक भावना बोहरा
कवर्धा…. विकास खंड पंडरिया के ग्राम जंगलपुर में दिनांक 24 व 25 नवंबर को विकास खंड स्तरीय बाल कौशल प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता स्कूल स्तर से प्रारंभ होकर,38 संकुलों में संकुल स्तर फिर 4 जोन बनाकर 4 जोन स्तरीय अंत में आज दिनांक को विकास खंड स्तरीय का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पंडरिया विधायक श्रीमती भावना वोहरा रही।प्रतिस्पर्धा में प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक स्तर के बालक व बालिका वर्ग के लिए खेलकूद के साथ सा सह संज्ञानातमक विधा को भी शामिल किया गया था। कुमारी सहोदरी साहू पूर्व माध्यमिक शाला किशुनगढ़ ने 125 तक का पहाड़ा सुनाकर प्रथम स्थान पर रही। किशनगढ़ के ही प्राथमिक स्तर के बच्चो के द्वारा कबाड़ में जुगाड प्रतियोगिता में चलित डीजे बनाकर उसके प्रस्तुतीकरण को सभी के द्वारा सराहा गया। दूरस्थ वनांचल क्षेत्र ग्राम जामुनपानी के प्राथमिक शाला हिंदी माध्यम के बच्चो के द्वारा 5 मिनट तक बेबाक रूप से अंग्रेजी कन्वर्सेशन सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। High school कोलेगांव बसनी तथा हायर सेकेंडरी स्कूल सैहामलगी के बालिकाओं के मध्य क्रिकेट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया ।जिसमें कोलेगांव बसनी की टीम विजेता रही। ब्लॉक स्तरीय बेस्ट लाइब्रेरी उपयोगिता तथा बेस्ट प्रयोगशाला उपयोगिता के बेस्ट 3_3 स्कूलों को सम्मानित किया गया।प्रतिस्पर्धा में खो खो ,कबड्डी,फुगड़ी, 100 मीटर,200 मीटर,400 मीटर दौड़,ऊंची कूद,लंबी कूद,जलेबी दौड़,गोली चम्मच दौड़, बोरा दौड़ ,कुर्सी दौड़,विज्ञान मॉडल,कबाड़ में जुगाड,पहाड़ा,सुलेख राइटिंग,अंग्रेजी कन्वर्सेशन,मेहंदी,चित्रकला,रंगोली, तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता को शामिल किया गया था । सभी विजेता व उपविजेता को व्यक्तिगत व सामूहिक रूप से पुरस्कार प्रदान किया गया।। विकास खंड के सभी पीटीआई ने भरपूर मेहनत व लगन से सही निर्णय देकर प्रतिस्पर्धा को सफल बनाया। अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य राजेश्वरी महेंद्र धृतलहरे ने की । पांडातराई मंडल अध्यक्ष प्रदीप पूरी गोस्वामी , सरपंच , जनप्रतिनिधि , शिक्षक , बच्चों की उपस्थिति रही । सफल कार्यक्रम बनाने में सरपंच और शिक्षकों की भी अच्छी भूमिका रही ।आभार एम के गुप्ता विकास खंड शिक्षा अधिकारी पंडरिया के द्वारा किया गया ।