पद्म श्री डा.सुरेन्द्र दुबे को सिनियर सिटीजन्स की भावभीनी श्रद्धांजलि
पद्म श्री डा.सुरेन्द्र दुबे को सिनियर सिटीजन्स की भावभीनी श्रद्धांजलि
कवर्धा ; छत्तीसगढ़ के महान छत्तीसगढ़िया कवि हम सब के प्यारे दुलारे लाड़ले देश-विदेशों में छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ी व छत्तीसगढ़िया को साहित्य जगत में अमिट पहचान दिलाने वाले भारतीय नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित साहित्यकार व हंसी-ठिठोली के साथ सबके दिलो को गुदगुदाने वाले डा. सुरेंद्र दुबे का आकस्मिक निधन सुनकर हम सब स्तब्ध रह गए और सिनियर सिटीजन समिति कबीरधाम के पदाधिकारियों व वरिष्ठ सदस्यों ने सियान सदन कलेक्ट्रेट परिसर कवर्धा मे त्वरित शोक सभा आयोजित कर श्रद्धा सुमन से भावभीनी अर्पित किया गया । कवर्धा में डा.सुरेन्द्र दुबे के हमशक्ल कहे जाने वाले समिति के सचिव चन्द्रहास ठाकुर ने श्रद्धांजलि सभा को द्रवित मन से संबोधित करते हुए हमारे पड़ोसी जिला बेमेतरा के महान कवि से जुड़ी बातों को साझा किया गया । काका हाथरसी हास्य रत्न पुरस्कार से सम्मानित ख्यातिलब्ध, बहुमुखी प्रतिभा सम्मान पेशे से आयुर्वेद चिकित्सक डा. सुरेन्द्र दुबे कॉमिक व व्यंग्यवादी कविताओं के साथ उत्कृष्ट लेखक, देश-विदेशों के अनेक मंचो व टेलीविजन शो पर ठहाके परोसने वाले बेताज बादशाह थे । शोकसभा में अध्यक्ष मदन तंबोली, इंजी. एस.एस.जैन, प्रभाकर शुक्ला, आर.डी.यदु, पंकज सिंह ठाकुर, नरेन्द्र चन्द्रा, सुरेन्द्र नवीन, नरेन्द्र शर्मा, कन्हैया लाल गुप्ता, शुशील चंदेल, रामशरण चन्द्रवंशी, पाण्डेय जी एवं सतीश यदु आदि उपस्थित रहे ।
