शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय धमधा में महिलाओं के अधिकार पर हुई एक दिवसीय अतिथि व्याख्यान का आयोजन
शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय धमधा में महिलाओं के अधिकार पर हुई एक दिवसीय अतिथि व्याख्यान का आयोजन
कवर्धा .. शास. कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय धमधा में दिनांक 24.11.2025 को *महिलाओं के अधिकार*पर एक दिवसीय अतिथि व्याख्यान का आयोजन 12:00 बजे ऑनलाइन मोड पर प्राचार्य डॉ.उषा किरण अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं सहयोग से संचालित किया गया। कार्यक्रम का संचालन IQAC प्रभारी डॉ. दिव्या नेमा द्वारा किया गया मुख्य वक्ता का परिचय नेक प्रभारी श्री रूपेश वर्मा द्वारा दिया गया। विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ.लाजवंती चेतानी प्रोफेसर राजनीति विज्ञान विभाग महाराजा सैयाजी राव यूनिवर्सिटी बड़ौदा थी। उन्होंने अपने वक्तव्य में अनुच्छेद 14,15,16 की मुख्य बातें उदाहरण सहित प्रस्तुत की। उन्होंने 6 मौलिक अधिकारों में से समानता के अधिकार के अंतर्गत भेदभाव का निषेध,समान अवसर और आरक्षण विषय पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महिलाओं को समानता के साथ-साथ महिला और पुरुष में कुछ असमानता या अंतर भी होता है,जो महिलाओं के लिए जरूरी होता है। इस व्याख्यान द्वारा सभी छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकगणों को महिला कानून की विषय पर ज्ञानवर्धक,जानकारी प्राप्त हुई। अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ.दिव्या नेमा द्वारा दिया गया। इस व्याख्यान में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और प्राध्यापक गण उपस्थित थे।