राष्ट्रीय एकता दिवस पर कार्यपालन अभियंता डी एस राजपूत ने कर्मचारियों को देश की एकता और अखंडता की दिलाई शपथ
राष्ट्रीय एकता दिवस पर कार्यपालन अभियंता डी एस राजपूत ने कर्मचारियों को देश की एकता और अखंडता की दिलाई शपथ
कवर्धा.. प्रथम गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती ( राष्ट्रीय एकता दिवस ) के उपलक्ष्य में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रांगण में कार्यपालन अभियंता दिलीप सिंह राजपूत ने समस्त कर्मचारियों को देश की एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई । राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ बड़े बाबू पी डी जांगड़े , केमिस्ट गुलशन शर्मा , उप अभियंता भोला राम सिन्हा सिन्हा स्थल सहायक रूप कुमारी शर्मा , यामिनी देवांगन , डाटा एंट्री ऑपरेटर सतीश जायसवाल , चंद्र मौली पाली , अनुराग वाजपेई , विमला साव , अमृता चौरावे , रमेश विश्वकर्मा , मंत राम यादव सहित कर्मचारियों ने ली।