उड़नदस्ता कर रहे परीक्षा केंद्रों का दौरा , नकल प्रकरण निरंक उड़नदस्ता कर रहे परीक्षा केंद्रों का दौरा , नकल प्रकरण निरंक
आज हुई दसवीं की परीक्षा

उड़नदस्ता कर रहे परीक्षा केंद्रों का दौरा , नकल प्रकरण निरंक
कवर्धा : 17 मार्च 2025 सोमवार को छ.ग.माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2025 कक्षा दसवीं हेतु सामाजिक विज्ञान विषय का परीक्षा निरीक्षण के लिए कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी उडनदस्ता दल क्रमांक 02 द्वारा सहा. संचालक यू.आर. चन्द्राकर के नेतृत्व में दल के सदस्यों श नकुल पनागर डीएमसी, सतीश यदु एम.आई.एस. प्रशासक, व्याख्याता भगवती हठीले द्वारा कवर्धा विकास खण्ड के परीक्षा केन्द्र शास. उ.मा.वि. बम्हनी एवं स. लोहारा विकासखण्ड के शास. उ.मा.वि.दानीघठोली एवं शास.उ.मा.वि. रामपुर का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान केन्द्रीकृत मूल्याकंन कक्षा पांचवीं की परीक्षा प्रथम प्रश्नपत्र विषय गणित का परीक्षा केन्द्र विकासखंड कवर्धा के परीक्षा केन्द्र शास.प्राथ. शाला धमकी व शास.प्राथ. शाला मुंगेलीडीह का निरीक्षण किया गया । परीक्षा सुचारू रुप से सुव्यवस्थित शांतिपूर्वक संचालित मिला । परीक्षा केन्द्रो में पेयजल, प्रसाधन एवं बैठक की समुचित व्यवस्था रहा। निरीक्षण के दौरान निरीक्षित परीक्षा केन्द्रो में नकल प्रकरण निरंक रहा ।
