यातायात सुरक्षा : हेलमेट पहनकर ओर शीट बेल्ट लगाकर गाड़ी अवश्य चलाए
यातायात सुरक्षा : हेलमेट पहनकर ओर शीट बेल्ट लगाकर गाड़ी अवश्य चलाए
कवर्धा ; यातायात विभाग के अधिकारी और स्टाफ लगातार हेलमेट पहनने के प्रति जागरूकता अभियान और शीट बेल्ट पहनने के प्रति जागरूकता अभियान पर लगातार ध्यान दे रहे है जिसकी तारीफ करते हुए भोरमदेव शक्कर कारखाना के पूर्व डायरेक्टर लक्की चंद्रवंशी ओर राइस मिल के संचालक आनंद चंद्रवंशी ओर बिजनेसमैन चंद्रशेखर चंद्रवंशी ने कहा की युवाओं , महिलाओं , किसानों ओर सभी लोगों से हमारी विनम्र अपील है की दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने और कार , स्कॉर्पियो चलाते समय शीट बेल्ट लगाकर गाड़ी चलाए । हेलमेट पहनने पर यदि एक्सीडेंट होती है तो उसका जीवन सुरक्षित रहता है लेकिन हेलमेट नहीं पहनने ओर शीट बेल्ट नहीं लगाने पर एक्सीडेंट होता है तो फिर चालकों की स्थिति गंभीर हो जाती है । इसलिए गाड़ी चलाए तो हेलमेट अवश्य पहने और बड़ी गाड़ी चलाते समय शीट बेल्ट अवश्य पहने ।

