कबीरधाम

नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाष चंद्रवंशी ने पत्र लिखकर कहा-आजादी के पर्व में स्वच्छता श्रमदान कर सहभागिता निभायें


नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाष चंद्रवंशी ने पत्र लिखकर कहा-आजादी के पर्व में स्वच्छता श्रमदान कर सहभागिता निभायें

कवर्धा-नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने ‘‘कूड़े से आज़ादी‘‘ स्वच्छता श्रमदान अंतर्गत विकसित भारत की परिकल्पना व स्वच्छ, सुंदर तथा विकसित कवर्धा बनाने हेतु कवर्धा शहर के समस्त शासकीय कार्यालय प्रमुख एवं स्कूलों के प्राचार्य, प्रधान पाठकों को पत्र लिखकर दिनांक 09 अगस्त से 14 अगस्त 2024 तक स्वच्छता श्रमदान किये जाने हेतु अनुरोध किया है।
नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने बताया पत्र बताया कि 15 अगस्त 2025 को हम अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षाेल्लास एवं गर्व के साथ मनाने जा रहे हैं। यह दिन हमें न केवल आज़ादी के महान बलिदानों की याद दिलाता है, बल्कि वर्तमान में हमारे कर्तव्यों एवं संकल्पों का भी बोध कराता है। उन्होनें बताया कि नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा ‘‘कूड़े से आज़ादी‘‘ को लेकर लगातार 16 फरवरी 2025 से ‘‘स्वच्छ, सुंदर तथा विकसित कवर्धा बनाने हेतु संकल्प‘‘ को लेकर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है साथ ही शहर के तालाबों में प्रत्येक रविवार को ‘‘02 घंटे का श्रमदान‘‘ एवं श्रावण मास के प्रत्येक रविवार को ‘‘तीर्थ स्थल-भोरमदेव मंदिर में‘‘ स्वच्छता श्रमदान कर लोगो को जागरूक किया गया। इस श्रमदान का मुख्य उद्देश्य है कवर्धा शहर को एक स्वच्छ, सुंदर और विकसित नगर के रूप में स्थापित करना। उन्होनें कहा कि विकसित भारत की कल्पना तभी साकार होगी जब हमारे शहर के साथ-साथ प्रत्येक वार्ड, शासकीय कार्यालय, मंदिर, बाजार व अन्य सार्वजनिक स्थल स्वच्छ और सुनियोजित हों।

*स्कूलों कॉलेजों को भी लिखा पत्र*
न्गर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने बताया कि वर्तमान में ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ एवं तिरंगे के सम्मान हेतु चल रहे कार्यक्रम में स्कूलों की सक्रिय सहभागिता रही है स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर, कवर्धा नगर को “कूड़े से आज़ादी” दिलाने हेतु एक विशेष महा-अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य है ‘‘कवर्धा को सबसे स्वच्छ, सुंदर और कूड़ामुक्त बनाना। उन्होनें बताया कि नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा दिनांक 09 अगस्त से 14 अगस्त 2025 तक विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें दिनांक-11 अगस्त 2025 को अपने विद्यालय/महाविद्यालय परिसर की संपूर्ण स्वच्छता करें। यह दिवस “विद्यालय को कूड़े से आज़ादी” देने के रूप में मनाया जाएगा। दिनांक-12 अगस्त 2025 को विद्यालय/महाविद्यालय के निकटवर्ती सार्वजनिक स्थलों जैसे मंदिर, धरोहर स्थल, तालाब आदि की स्वच्छता करें। यह दिवस “सामुदायिक स्थलों की सफाई” को समर्पित होगा। दिनांक 13 अगस्त 2025 को विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं आसपास की सड़के जो आपके विद्यालय महाविद्यालय से लगी हुई हो उसकी सफाई करें और एक सामूहिक शपथ लें ‘‘मैं स्वयं कूड़ा नहीं फेंकूंगा, न ही किसी को फेंकने दूंगा। मेरा कवर्धा मेरी ज़िम्मेदारी। उन्होनें कार्यक्रम में सहभागिता से यह अभियान एक जन-आंदोलन बनकर कवर्धा को एक आदर्श नगर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा।

*नपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने की अपील*
शासकीय विभागों में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों, स्कूल के प्राचार्य व प्रधानपाठको से अपील करते हुए कहा कि इस स्वच्छता श्रमदान अभियान में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें तथा अपने-अपने विभागों में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों के माध्यम से दिनांक 09 अगस्त से 14 अगस्त 25 तक स्वच्छता श्रमदान करके से नागरिकों को प्रेरित करे एवं इस संकल्प में सहभागी बनें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button