कबीरधाम
*नपाध्यक्ष मनहरण कौशिक ने किया वार्डो में किया भूमिपूजन , नगरवासियों ने किया हर्ष व्यक्त

*नपाध्यक्ष मनहरण कौशिक ने किया वार्डो में किया भूमिपूजन , नगरवासियों ने किया हर्ष व्यक्त
कवर्धा-…वार्ड क्रं. 24 , 25 ओर 26 में आज नगर पालिका अध्यक्ष मनहरण कौशिक, वार्ड पार्षद प्रमोद शर्मा, सुनील साहू व वार्डवासी की उपस्थिति में अधोसंरचना मद अंतर्गत 80 लाख 74 हजार की लागत से निर्मित होने वाले पाइप लाइन विस्तारीकरण व सीसी रोड़ निर्माण का भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ कराया गया ।नगर पालिका अध्यक्ष मनहरण कौशिक ने बताया कि छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के विशेष प्रयास से वार्डो में विकास की गंगा बह रही है गणेश साहू के घर से गोपाल अग्रवाल के घर तक सी सी रोड, पवन मिश्रा के घर से रोहित ठाकुर के घर तक सी सी रोड, मदरसा गली में पाइप लाइन विस्तार, कलीराम साहू के घर से अभिषेक साहू के घर तक पाइप लाइन निर्माण विस्तार, जुटेल साहू के घर से पुराण योगी के घर तक पाइपलाइन निर्माण, बंटी अग्रवाल के घर से संतोष साहू के घर तक सी सी रोड निर्माण, सुशीला यादव के घर से अजय साहू के घर तक सी सी रोड निर्माण, सीता ठाकुर के घर से फागू यादव के घर तक पाइपलाइन निर्माण, रानी खान के घर से सोनू कौशिक के घर तक पाइपलाइन निर्माण, सुरेश साहू के घर से ठाकुर मैडम के घर सी सी रोड नाली पाइप लाइन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया । वार्ड के सम्मानीय नागरिकों की उपस्थिति में कार्य प्रारंभ कराया गया।
भूमिपूजन होने से वार्डवासियो ने ख़ुशी ज़ाहिर की*
नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा आज वार्ड क्रं. 24, 25 व 26 के विभिन्न स्थानों में पाइप लाइन विस्तारीकरण व सीसी रोड निर्माण लागत 80 लाख 74 हजार रूपये का भूमिपूजन किया गया है सभी वार्डवासियों द्वारा लंबे समय से सीसी रोड निर्माण की मांग की जा रही थी सीसी रोड निर्माण नही होने से वार्डवासियों को बरसात के दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था अब बरसात पूर्व सीसी रोड निर्माण होने जाने से लोगो को काफी सुविधा होगी। सभी उपस्थित लोगों ने सीसी रोड निर्माण की स्वीकृति होने से उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष मनहरण कौशिक, पार्षद गणो का हार्दिक आभार जताया है। भूमिपूजन के अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कवर्धा मनहरण कौशिक,, पवन जायसवाल, सुनील साहू, राजेंद्र सलूजा, विनीत छाबड़ा , प्रमोद शर्मा , कार्यपालन अभियंता एम एल कुर्रे , संजय देसाई, बलबीर खनूजा, प्रवीण राजपूत, रघुनाथ योगी, , बिहारी धुर्वे और शहर वासी उपस्थित रहे ।