वार्ड 17 में सड़क और नाली निर्माण का विधिवत भूमिपूजन नपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने , वार्ड वासियों में दिखी खुशी की लहर


वार्ड 17 में सड़क और नाली निर्माण का विधिवत भूमिपूजन नपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने , वार्ड वासियों में दिखी खुशी की लहर
कवर्धा-वार्ड क्रमांक 17 में होली क्रॉस स्कूल से लेकर पेट्रोल पंप (बिलासपुर रोड) तक जर्जर हो चुकी सड़क और नाली निर्माण कार्यों का आज विधिवत भूमिपूजन किया गया। वर्षों से खराब सड़क और नाली की समस्या के कारण आमजन को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। खराब सड़क के कारण आवाजाही और भी मुश्किल हो जाती थी। क्षेत्रवासियों की लंबी मांग और जनहित को ध्यान में रखते हुए अब इन दोनों महत्वपूर्ण कार्यों की स्वीकृति प्रदान करते हुए आज भूमिपूजन भी किया गया।
*वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी*
नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने बताया कि निर्माण कार्यों हेतु सीसी रोड के लिए 23.70 लाख रुपये तथा नाली निर्माण के लिए 16.07 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जिससे वार्ड में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इन विकास कार्यों से क्षेत्र की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान होगा तथा लोगों को सुरक्षित और सुविधाजनक सड़क व्यवस्था प्राप्त होगी।
*वार्डवासियो ने जताया आभार*
वार्डवासियों ने उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि जनमानस की आवश्यकताओं को प्राथमिकता देकर विकास कार्यों की शुरुआत करना सराहनीय पहल है।
भूमिपूजन कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष पवन जायसवाल, सभापति पार्षद बिहरि राम धुर्वे, रिंकेश वैष्णव, उपमुख्यमंत्री कार्यालय से नरेंद्र मानिकपुरी, प्रवीण परिहार, रवि कांत त्रिपाठी,अनिल साहू, राम चरण चंद्रवंशी , हरीश कुंभकार, जसवंत छाबड़ा, विजय लक्ष्मी तिवारी, तिलक कुर्रे, वनीत छाबड़ा,प्रमोद कुमार शुक्ला, कुमार कश्यप, उमेश कुंभकार,केशव जायसवाल,विनोद जायसवाल,जीवन मल्लाह,बलराम पाली सहित अधिक संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।