कबीरधाम
कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव लड़ना चाहती है श्रीमती निशा साहू
कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव लड़ना चाहती है श्रीमती निशा
श्रीमती निशा खिलेश्वर साहू ने जिला भाजपा अध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी को आवेदन दिया
कवर्धा : श्रीमती निशा खिलेश्वर साहू ने बताया की भाजपा से कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ना चाहती हूं और इस बाबत जिला भाजपा अध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी को आवेदन सौंपी हु । बी•एस•सी• एल •एल •बी एल•एल •एम• की पढ़ाई की है और कही ना कही महिलाओं और युवाओं का भी मानना है की शिक्षित महिलाओं को राजनीति में अवश्य आना चाहिए ।