श्रीमती अर्चना कांडे ने नशा जैसी कुरीतियों से दूर रहने की विनम्र अपील की

श्रीमती अर्चना कांडे ने नशा जैसी कुरीतियों से दूर रहने की विनम्र अपील की दुर्ग…. युवाओं के गुटखा खाने या शराब पीने की आदत को चिंतनीय बताते हुए श्रीमती अर्चना कांडे ने कहा की गांवों और शहरों में नशा मुक्ति अभियान जैसे कदम उठाने की आवश्यकता है और बैनर पोस्टर और नशा मुक्ति अभियान के माध्यम से प्रचार पसार करने की आवश्यकता है क्योंकि गुटखा खाने ओर शराब पीने से कैंसर होता है यह परिवार और युवाओं को समझना होगा । । नशा जैसे कुरीतियों से दूर रहने की विनम्र अपील करते हुए समाजसेवी श्रीमती अर्चना कांडे ने नशा मुक्ति अभियान का संदेश दिया । स्वच्छता अभियान पर चर्चा करते हुए श्रीमती अर्चना कांडे ने कहा की स्वच्छता के प्रति अच्छी जागरूकता आ रही है ।
