सबसे ज्यादा चर्चा जिला पंचायत 11 ओर 14 की , 17 को होगी परीक्षा
सबसे ज्यादा चर्चा जिला पंचायत 11 ओर 14 की , 17 को होगी परीक्षा
कवर्धा ; कबीरधाम जिले में शहर हो या गांव ! सबसे ज्यादा चर्चा जिला पंचायत ग्यारह और जिला पंचायत 14 की हो रही है । जिला पंचायत ग्यारह में दिनेश चंद्रवंशी और वीरेंद साहू के कारण और जिला पंचायत 14 में मोहम्मद कलीम , ईश्वरी साहू ओर राम कृष्ण साहू के कारण मुकाबला बहुत टफ हो गया है और जिला पंचायत दस में कैलाश चंद्रवंशी और जिला पंचायत 12 में रोशन दुबे और कई प्रत्याशियों की चर्चा ज्यादा हो रही है । अच्छे से चुनाव नगरीय निकाय की तरह हो इसके लिए जिला निर्वाचन टीम पूरी तरह मुस्तैद दिख रही है । बीजेपी , कांग्रेस ओर निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी पूरी ताकत झोंक दी है । जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में निर्वाचन टीम अच्छा काम कर रही है जिसकी तारीफ जनता में दिख रही है ।

