नशा मुक्त भारत अभियान के तहत राष्ट्रीय मैराथन दौड़ हुई आयोजित , खिलाड़ियों को नशा मुक्त अभियान का दिया गया संदेश
समाज कल्याण विभाग नशा मुक्त अभियान के प्रति करती है सभी को जागरूक


नशा मुक्त भारत अभियान के तहत राष्ट्रीय मैराथन दौड़ हुई आयोजित , खिलाड़ियों को नशा मुक्त अभियान का दिया गया संदेश
समाज कल्याण विभाग नशा मुक्त अभियान के प्रति करती है सभी को जागरूक
कवर्धा…. 17 सितंबर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक *सेवा पखवाड़ा दिवस* दिवस के अवसर पर *नशा मुक्त भारत अभियान* के तहत जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग, जिला कबीरधाम द्वारा आज दिनांक 21 सितंबर 2025 को प्रातः 07:00बजे स्वामी करपात्री मैदान, कवर्धा में *नशामुक्त भारत* के थीम पर जिला स्तरीय मैराथन दौड़ कार्यक्रम का आयोजन बालक-बालिका वर्ग हेतु पृथक-पृथक किया गया, जिसमें वृहद् संख्या में प्रतिभागी बच्चों द्वारा बड़े ही उत्साह पूर्वक भाग लिया गया। उक्त मैराथन दौड़ स्वामी करपात्री मैदान से जिला पंचायत से छीरपानी कालोनी होते हुए झंडाचौक से सिग्नल चौक से भारत माता चौक होते हुए पुनः स्वामी करपात्री मैदान वापस आया। कार्यक्रम में बालक एवं बालिका वर्ग हेतु 5 कि.मी. दौड़ प्रतियोगिता कराया गया। जिसमें बालक वर्ग में श्री योगजीत पटेल ने प्रथम स्थान, श्री पंकज कुमार जायसवाल ने द्वितीय स्थान एवं श्री संदीप निषाद ने तृतीय स्थान हांसिल किया, इसी बालिका वर्ग में कु. निशि मेरावी ने प्रथम स्थान, कु.भागमती पटेल ने द्वितीय स्थान एवं कु.संगीता काठले ने तृतीय स्थान हासिल किया। उक्त सभी विजयी प्रतिभागियों दिनांक 01 अक्टूबर 2025 को आयोजित अंतराष्ट्रीय वृद्धजन कार्यक्रम में सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा।कार्यक्रम में प्रतिभागी एवं विजयी युवा खिलाड़ियों द्वारा युवाओं को नशामुक्त रहने हेतु नशामुक्ति का संदेश दिया।