साजा नगर अध्यक्ष की रेस में कई नाम , जनमानस में चर्चा
साजा नगर अध्यक्ष की रेस में कई नाम , जनमानस में चर्चा
भिलाई ; साजा नगर पंचायत में सामान्य सीट अध्यक्ष होने पर कांग्रेस से सर्वप्रथम बंटी जैन और भाजपा से सर्वप्रथम हरिशंकर टावरी के नाम की चर्चा ज्यादा होती हुई दिख रही है । बीजेपी से युवा चेहरा आयुष शर्मा सशक्त दावेदार के रूप में चर्चा का विषय बने हुए है । निकेश जैन , कृष्णा राठी , जनार्दन ठाकुर की सशक्त दावेदार के रूप में चर्चा का विषय बना हुआ है । आपको यह बता दे की सामान्य सीट आरक्षित होने पर इन दावेदारों के नाम की चर्चा है । ओबीसी या अनारक्षित महिला या st या sc होने पर दावेदारों के नए नाम की जानकारी अध्यक्ष आरक्षण के बाद न्यूज आएगी । प्रत्याशी की छवि , महंगाई , भ्रष्टाचार , बेरोजगारी , कृषि संबंधित मुद्दे साजा में प्रमुखता से चर्चा का विषय बना हुआ ।
