कबीरधाम
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय महाराजपुर की छात्रा मानवी का सपना आई ए एस बनना

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय महाराजपुर की छात्रा मानवी का सपना आई ए एस बनना
कवर्धा : सुबह सुबह आज सुशील वर्मा और सीमा वर्मा की सुपुत्री मानवी वर्मा से जब यह सवाल पूछा गया की आप क्या बनना चाहते हो उन्होंने त्वरित जवाब दिया की मैं आई ए एस बनना चाहती हु । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय महाराजपुर की 4 th की स्टूडेंट है और प्रतिदिन हर सुबह पापा के साथ मानवी हमेशा मॉर्निंग वॉकिंग करती है । आदर्श के सवाल पर मानवी ने कहा मेरे पापा मेरे लिए आदर्श है । मानवी ने कहा की पापा हमेशा मुझे पढ़ाते है ।