कबीरधाम
कवर्धा पूर्व नगर अध्यक्ष आशा श्याम तंबोली को जन्मदिन की बधाईयों का तांता

कवर्धा पूर्व नगर अध्यक्ष आशा श्याम तंबोली को जन्मदिन की बधाईयों का तांता
कवर्धा….आज सुबह से ही कवर्धा पूर्व नगर अध्यक्ष आशा श्याम तंबोली के निवास पर एवं फोन पर जन्मदिन की बधाई देने वालो का तांता दिखा। खास बात यह भी रही की उनके पोते समर्थ तंबोली और नाती श्रेयस पंसारी का जन्मदिन होने के कारण परिवार में भारी खुशी का माहौल दिखा । जन्मदिन पर पूर्व अध्यक्ष श्रीमती आशा तंबोली ने सभी लोगों को जन्मदिन की बधाई के लिए आभार व्यक्त किया ।