ऋण की सम्पूर्ण राशि जमा करने वाले जिले के 07 दिव्यांगनों का लोकेश कांवड़िया किया गया सम्मान

ऋण की सम्पूर्ण राशि जमा करने वाले जिले के 07 दिव्यांगनों का लोकेश कांवड़िया किया गया सम्मान
कवर्धा… आज दिनांक 01.12.2025 को लोकेश कांवड़िया अध्यक्ष, (राज्यमंत्री दर्जा), छत्तीसगढ़ दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम जिला कबीरधाम प्रवास पर रहे। जिला कबीरधाम प्रवास के दौरान लोकेश कांवड़िया जी द्वारा सर्किट हाऊस कवर्धा में गोपाल वर्मा कलेक्टर एवं श्रीमति अभिलाषा पण्डा उपसंचालक समाज कल्याण जिला कबीरधाम से मुलाकात कर छ.ग.दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम से ऋण प्राप्त हितग्राहियों से ऋण की राशि वसूली के संबंध में चर्चा की गई तथा ऋण की सम्पूर्ण राशि जमा करने वाले 07 दिव्यांग हितग्राहियों को साल एवं श्रीफल देते हुए सम्मानित किया गया एवं उनकी उच्चवल भविष्य की कामना की तथा ऋण की सम्पूर्ण राशि अदा करने वाले हितग्राहियों को भविष्य में ऋण राशि का मांग करने पर शीघ्र ही ऋण राशि स्वीकृति का आश्वासन दिया गया।इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष माननीय श्री राजेन्द्र चंद्रवंशी, पूर्व विधायक कवर्धा माननीय अशोक साहू एवं जिला बीजेपी उपाध्यक्ष जसविंदर बग्गा, हरितिमा टीम सदस्य सुनील दोषी,शहर मंडल अध्यक्ष सतविंदर पाहुजा सहिंत भाजपा के वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
