कैलाश चंद्रवंशी या ईश्वरी साहू , आखिर किसे मिलेगी कबीरधाम जिला पंचायत अध्यक्ष की टिकट
कैलाश चंद्रवंशी या ईश्वरी साहू , आखिर किसे मिलेगी कबीरधाम जिला पंचायत अध्यक्ष की टिकट
कवर्धा : कबीरधाम जिला पंचायत में अध्यक्ष के बारे में दो नाम की चर्चा प्रमुखता से होती हुई दिख रही है । जिला पंचायत दस से जिला पंचायत सदस्य कैलाश चंद्रवंशी और जिला पंचायत 14 से जिला पंचायत सदस्य ईश्वरी साहू के नामों की चर्चा ओर सुगबुगाहट शुरू होती दिख रही है । जिला पंचायत अध्यक्ष जिला पंचायत उपाध्यक्ष और सभापति में रोशन दुबे , रामकुमार भट्ट , वीरेंद्र साहू , राजेश्वरी धृतलहरे , राजकुमार मरावी , पूर्णिमा साहू के नाम की चर्चा हो रही है । वरिष्ठ बीजेपी नेता में रामकुमार भट्ट आते है और राजेश्वरी धृतलहलरे ने 18692 मतों से जीती है जिसके कारण राजेश्वरी को भी अच्छी जिम्मेदारी मिल सकती है । राजकुमार मेरावी ने कांग्रेस के दिग्गज को हराया है उनकी भी खूब चर्चा हो रही है साथ ही जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष की धर्म पत्नी पूर्णिमा साहू ने भी दस हजार मतों से जीत की है जिसकी भी चर्चा है । वैसे जितने वाले प्रत्याशी संगठन के निर्णय पर ही फैसला देंगे लेकिन जनता के बीच में बसों में होटलों में चाय दुकान में चर्चा का दौर जारी है ।