हरीतिमा टीम के साथ पत्रकारों ने पौधारोपण कर पौधारोपण का संदेश दिया
हरीतिमा टीम के साथ पत्रकारों ने पौधारोपण कर पौधारोपण का संदेश दिया
कवर्धा। हरीतिमा टीम के नियमित पौधारोपण अभियान के अंतर्गत सोमवार को पीजी कॉलेज परिसर में बादाम के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर प्रिंट मीडिया के वरिष्ठ पत्रकारों की सक्रिय भागीदारी और प्रेरक विचारों ने कार्यक्रम को विशेष गरिमा प्रदान की।
हैवरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र उपाध्याय ने हरीतिमा को कवर्धा की “ऑक्सीजन प्रदाता टीम” बताते हुए कहा कि यह अभियान शहर को नई पहचान दे रहा है।
नवभारत ब्यूरो चीफ मन्नू चंदेल ने पिछले आठ वर्षों से हरीतिमा द्वारा किए जा रहे सतत पौधारोपण कार्यों को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि टीम की निष्ठा और समर्पण समाज के लिए प्रेरणा है।
वहीं पत्रिका ब्यूरो चीफ यशवंत झरिया ने अपनी कलम से हरीतिमा की हरित यात्रा को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प दोहराया।
टीम के संस्थापक अजय लूनिया ने भावुक शब्दों में कहा—
“हरीतिमा की आठ वर्षों की यात्रा संघर्षों, सपनों और संकल्पों से भरी रही है। इस पूरे सफर में पत्रकार साथियों का सहयोग एक अमूल्य धरोहर है। आपकी संवेदनशील कलम और सशक्त वाणी ने हमारे छोटे-छोटे प्रयासों को समाज का आंदोलन बना दिया। यदि यह सहयोग न मिला होता तो हरीतिमा की हरित क्रांति इतनी दूर तक न पहुँच पाती।”“आपने केवल समाचार नहीं लिखा, बल्कि हर पौधे में जीवन और उम्मीद की कहानी सुनाई। आज हरीतिमा जिस मुकाम पर है, उसमें पत्रकार साथियों का योगदान अद्वितीय है। आपने परिवार की तरह हर कदम पर साथ दिया, जिसके लिए हम पूरे दिल से आभार व्यक्त करते हैं।”
कार्यक्रम का संचालन महेश ठाकुर ने किया। उन्होंने पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए कहा कि पत्रकार न केवल समाज को दिशा देते हैं, बल्कि पर्यावरण जैसे संवेदनशील मुद्दों को भी जन-जन तक पहुँचाकर समाज को जागरूक बनाते हैं। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित पत्रकारो को स्मृति चिह्न भेट कर सम्मानित किया गया।
⸻