कबीरधाम
वार्ड 8 की जनता को दिल से धन्यवाद : जनार्दन ठाकुर
वार्ड 8 की जनता को दिल से धन्यवाद : जनार्दन ठाकुर
साजा ; साजा नगर पंचायत में वार्ड 8 से कांग्रेस से जनार्दन सिंह ठाकुर ने जीत के बाद कहा की वार्ड आठ में सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा । वार्ड आठ की जनता को दिल से धन्यवाद देते हुए पार्षद जनार्दन ठाकुर ने कहा की वार्ड आठ में विकास ही विकास जिस पर विशेष फोकस रहेगा । कांग्रेस से पुष्पा सिन्हा , सुशील निर्मलकर , भारती गोयल , जमुना जायसवाल , रानी डेनिश यादव जीते और बीजेपी से 9 पार्षद जीते ।