युवाओं में नशा प्रवृत्ति बढ़ना चिंताजनक , नशा जैसी कुरीतियों से दूर रहने की विनम्र अपील की

युवाओं में नशा प्रवृत्ति बढ़ना चिंताजनक , नशा जैसी कुरीतियों से दूर रहने की विनम्र अपील की
कवर्धा : भोरमदेव शक्कर कारखाना के पूर्व डायरेक्टर लक्की चंद्रवंशी भोरमदेव शक्कर कारखाना के झलमला के कृषक और बिजनेसमैन भरत चंद्रवंशी और उद्योगपति चंद्रशेखर चंद्रवंशी और झलमला के कृषक और बिजनेसमैंन भरत चंद्रवंशी ने नशा मुक्ति अभियान पर चर्चा करते हुए कहा की युवाओं में शराब पीने की आदत गांवों में जो लगातार बढ़ रही है वो चिंताजनक है और परिवार में भी झगड़े होते है और लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पर पड़ रहा है । शराब बिक्री प्रतिबंध कर देना चाहिए जिससे यह फायदा होगा की गरीब परिवार का पैसा सुरक्षित होगा और शराब से होने वाली बीमारियों पर भी रोक लगेगी । नशा मुक्त अभियान का प्रचार प्रसार करने की आवश्यकता है जिससे युवा नशे से दूर हो और नशा जैसी कुरीतियों से भी दूर रहने की विनम्र अपील भोरमदेव शक्कर कारखाना के पूर्व डायरेक्टर लक्की चंद्रवंशी और उद्योगपति चंद्रशेखर चंद्रवंशी , पेट्रोल पंप संचालक संजय जायसवाल ने की ।
