कबीरधाम
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर पोड़ी पुलिस चौकी प्रभारी विमल लावनिया ने कोटवारों की मीटिंग ली
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर पोड़ी पुलिस चौकी प्रभारी विमल लावनिया ने कोटवारों की मीटिंग ली
कवर्धा ; आज दिनांक 1 फरवरी 2025 को चौकी पोडी में कोटवारों का आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मदंदेनजर चौकी क्षेत्र के कोटवारों का मीटिंग लिया गया जिसमें शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने विशेष रूप से जानकारी दिया गया वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों को बताया गया विशेष कर झगड़ालू ग्राम में वाद विवाद की स्थिति निर्मित होने पर तुरंत सूचना देने, निगरानी रखने व लगातार गस्त करने और कहीं विवाद की स्थिति है तो तुरंत चौकी में सूचना देने बताया गया और मीटिंग में सभी ग्रामों के संबंध में कोटवारों से जानकारी लिया गया ।