कबीरधाम

कबीरधाम में “मोर गांव – मोर पानी” महाअभियान ने पकड़ी रफ्तार, कलेक्टर ने खुद खोदा सोखता गड्ढा, जल संरक्षण को मिली नई ऊर्जा

कबीरधाम में “मोर गांव – मोर पानी” महाअभियान ने पकड़ी रफ्तार, कलेक्टर ने खुद खोदा सोखता गड्ढा, जल संरक्षण को मिली नई ऊर्जा

कवर्धा, 20 जून 2025 । कबीरधाम जिले में आज “मोर गांव – मोर पानी” महाअभियान के अंतर्गत वर्षा जल संरक्षण को लेकर एक ऐतिहासिक जनभागीदारी देखने को मिली। जिले के सभी वर्गों, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने उत्साहपूर्वक श्रमदान कर जल संरक्षण के इस महायज्ञ में भागीदारी दी। इस महाअभियान की अगुवाई करते हुए कलेक्टर गोपाल वर्मा ने ग्राम लालपुर पहुंचकर अभियान की गतिविधियों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। उन्होंने न सिर्फ निरीक्षण किया बल्कि स्वयं फावड़ा उठाकर ग्राम पंचायत भवन परिसर में सोखता गड्ढा खोदा और उसमें ईंट के टुकड़े डालकर आमजन को प्रेरणा दी कि जल संरक्षण सिर्फ एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि हर नागरिक का दायित्व है। मोर गाँव मोर पानी अभियान को लेकर जिले के सभी कवर्धा, पंडरिया, बोड़ला और सहसपुर लोहारा जनपद सहित सभी नगरीय निकायों क्षेत्र में उत्साह देखा गया।
कलेक्टर श्री वर्मा ने ग्रामीणों के घरों का भ्रमण कर वहां बनाए गए सोखता गड्ढों का निरीक्षण किया और समझाया कि ये गड्ढे वर्षा जल को जमीन में अवशोषित करने का सशक्त माध्यम हैं, जिससे भूजल स्तर में बढ़ोत्तरी होती है। उन्होंने ग्रामवासियों को जल संरक्षण की शपथ दिलाते हुए अपील की कि इसे दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं।गांव के हर कोने में आज उत्सव सा माहौल था । महिलाएं, बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी श्रमदान कर सोखता गड्ढों के निर्माण में जुटे हुए थे। यह दृश्य दर्शाता है कि कैसे एक जनसमर्पित अभियान, जन आंदोलन का स्वरूप ले रहा है।
इस प्रेरणादायक पहल के दौरान गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के एशिया हेड डॉ. मनीष बिश्नोई भी मौजूद रहे, जिन्होंने अभियान की सराहना करते हुए इसे देशभर के लिए अनुकरणीय बताया।
“मोर गांव – मोर पानी” अब केवल एक अभियान नहीं, बल्कि जन-जन का संकल्प बन चुका है ,जल है, तो कल है!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button