कबीरधाम जिले में युवाओं से नशा दूर रहने की अपील की क्योंकि शराब पीने से बहुत सारी बीमारी होती है

कबीरधाम जिले में युवाओं से नशा दूर रहने की अपील की क्योंकि शराब पीने से बहुत सारी बीमारी होती है
कवर्धा….कबीरधाम जिले में एक तरफ पीएम आवास लोगो के बनने से बहुत खुशी है लेकिन युवाओं में ग्रामीण अंचलों ओर आदिवासी अंचलों ओर शहरों में युवाओं ओर बच्चों में नशा करने की आदत जो बढ़ रही है चिंताजनक है । खासकर युवाओं में शराब पीने की ज्यादा आदत से महिलाओं में चिंता की लकीरें दिखते है वो दबी जुबान से कहती है । प्रदेश ओ बी सी अध्यक्ष अशोक साहू ने कहा की पीएम नरेंद्र मोदी की भी सोच है की नशा मुक्त भारत हो जिसके लिए सरकार कार्य कर रही है लगातार नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई जा रही है ओर नशा मुक्त अभियान का संदेश दिया जा रहा है । प्रदेश ओ बी सी अध्यक्ष अशोक साहू , जिला बीजेपी अध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी , जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम कुमार भट्ट ,भोरमदेव शक्कर कारखाना के पूर्व डायरेक्टर लक्की चंद्रवंशी , पांडातराई मंडल अध्यक्ष प्रदीप पूरी गोस्वामी ने भी कहा की नशा नाश की जड़ है और शराब पीने से बहुत सारी बीमारियां होती है लीवर भी खराब होते है इसीलिए युवाओं को शराब नहीं पीना चाहिए और सभी युवाओं से विनम्र अपील है की नशा जैसी कुरीतियों से दूर रहे है और शिक्षा पर हमेशा फोकस रखे ।
