चिल्फी में जनप्रतिनिधियों ने 101 कन्याओं का पूजन कर परोसा भोजन और उपहार भेंट किए
चिल्फी में जनप्रतिनिधियों ने 101 कन्याओं का पूजन कर परोसा भोजन और उपहार भेंट किए
कवर्धा…नवरात्र पर्व के अवसर पर बुधवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कन्या भोज का आयोजन किया गया । विधायक प्रतिनिधि रामकिंकर वर्मा , बोड़ला जनपद उपाध्यक्ष नंद श्रीवास , जिला बीजेपी उपाध्यक्ष नितेश अग्रवाल जिला पंचायत सभापति राजकुमार मेरावी सहित जनप्रतिनिधियों ने 101 कन्याओं का पूजन करके भोजन परोसा और उन्हें उपहार भेंट किया ।बोडला जनपद उपाध्यक्ष नंद श्रीवास ने बताया की भाजपा साकार बच्चों के अच्छे पोषण आहार स्वास्थ्य पर अच्छे से ध्यान देती है और आंगनवाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा , पोषण और टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया जाता है । आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।
