कबीरधाम
यातायात सुरक्षा का नियम पालन करने की वाहन चालकों से की विनम्र अपील
यातायात सुरक्षा का नियम पालन करने की वाहन चालकों से की विनम्र अपील
कवर्धा….सुबह सुबह बिजनेसमैन शांति लाल साहू और व्यापारी गोपाल चंद्रवंशी ने वाहन चालकों से विनम्र अपील की दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने और कार चलाते समय शीट बेल्ट अवश्य लगाएं। गाड़ी ज्यादा तेज गति से ना चलाए । दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनिए क्योंकि आपके और आपके परिवार के लिए सुरक्षा कवच हेलमेट है ।
