होटल संघ अध्यक्ष ने भोरमदेव मंदिर में पूजा की और पंच मुखी बुढ़ा महादेव मंदिर में भोले बाबा की पूजा की और दीप दान कर महा शिवरात्रि पर्व मनाया

होटल संघ अध्यक्ष ने भोरमदेव मंदिर में पूजा की और पंच मुखी बुढ़ा महादेव मंदिर में भोले बाबा की पूजा की और दीप दान कर महा शिवरात्रि पर्व मनाया
कवर्धा : कल्पना रेस्टोरेंट संचालक और होटल संघ अध्यक्ष टी राजा राव पात्रो सहित परिवार ने भोरमदेव मंदिर में श्रद्धालुओं ने गंगा जल , दूध , दही ओर शहद और सभी फलों के रस और गेहूं , उड़द, केसर इलायची ,बेलपत्र , धतूरे का फल और कैलाश का फूल भोले बाबा को चढ़ाकर और जलाभिषेक कर पूजा की । श्रीमती टी शुभ लक्ष्मी पात्रों ओर टी विकास पात्रों ओर सरोजा पात्रों ने पूजा की । पंचमुखी बुढ़ा महादेव मंदिर में दीप दान ओर भोले बाबा का जलाभिषेक कर पूजा की । अध्यक्ष ने बताया की शंकर भगवान की पूजा करने से मन को शांति मिलती है ।