दुर्ग
साजा में हिमांशु वर्मा का धुंआधार जनसंपर्क जारी
साजा में हिमांशु वर्मा का धुंआधार जनसंपर्क जारी
साजा ; साजा नगर पंचायत में बीजेपी से अध्यक्ष प्रत्याशी हिमांशु वर्मा का जनसंपर्क लगातार जारी है । हिमांशु वर्मा ने कहा की जनसंपर्क के दौरान जनता का प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है । सभी वार्डो में कांग्रेस के अध्यक्ष प्रत्याशी मनोज जायसवाल और बीजेपी के अध्यक्ष प्रत्याशी हिमांशु वर्मा लगातार जनसंपर्क कर रहे ओर साथ ही कांग्रेस , बीजेपी ओर पार्षद प्रत्याशियों का अपने अपने वार्डो में जनसंपर्क जारी है । होटलों , पान दुकानों मे चर्चा होती दिखी की कांग्रेस ओर बीजेपी के बीच अध्यक्ष को लेकर बहुत कड़ा मुकाबला है ।
