कवर्धा शहर में हाई प्रोफाइल वार्ड 8 पार्षद दावेदारों की चर्चा जोरो से
कवर्धा शहर में हाई प्रोफाइल वार्ड 8 पार्षद दावेदारों की चर्चा जोरो से
कवर्धा : कवर्धा नगरपालिका में चुनावी चर्चा सुबह से ही आग तापते हुए चाय पीते हुए कार्यकर्ता ओर समर्थक ओर लोग चर्चा करने में मशगूल रहते है । कवर्धा नगर पालिका वार्ड 8 हाई प्रोफाइल सीट है और कांग्रेस से सिर्फ युवा चेहरा दीपक ठाकुर की चर्चा हो रही है लेकिन बीजेपी से श्रीकांत उपाध्याय , दुर्गेश अवस्थी और सौरभ शर्मा की चर्चा होती हुई दिख रही है । वार्ड 13 में पूर्व नगर उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता और डॉक्टर अतुल वर्मा की चर्चा कवर्धा शहर में होती हुई दिख रही है । वार्ड 24 से सांसद प्रतिनिधि हरीश साहू की पत्नी रेखा साहू ओर पूर्व पार्षद मधु तिवारी की दावेदारी को लेकर चर्चा है । बिहारी राम धुर्वे बीजेपी से वार्ड दस से लड़ सकते है जिस पर कयास लगाते हुए लोग दिख रहे है ।