कबीरधाम जिले मे उप अभियंता सहित कर्मचारियों में दिखी हेलमेट जागरूकता अभियान

कबीरधाम जिले मे उप अभियंता सहित कर्मचारियों में दिखी हेलमेट जागरूकता अभियान
कवर्धा….कबीरधाम जिले में में यातायात का सुरक्षा पालन करने वाले दुपहिया वाहन चालक जो हेलमेट जागरूकता का पालन हमेशा करते है । शासकीय कर्मचारियों में ज्यादा दिखती है हेलमेट जागरूकता । हेलमेट जागरूकता सभी में आए इसके लिए हेलमेट जागरूकता अभियान के लिए ऐसा किया जा सकता है की हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने वालो का सम्मान और भिलाई दुर्ग की तरह कवर्धा के पेट्रोल पंप में हेलमेट पहनने वालो को ही पेट्रोल दिया जाय जिससे की हेलमेट जागरूकता में वृद्धि आयेगी । जनप्रतिनिधियों को भी हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक करना चाहिए । कबीरधाम जिला यातायात प्रभारी अजय कांत तिवारी ने भी दुपहिया वाहन चालकों से विनम्र अपील की हेलमेट पहनकर ही गाड़ी चलाए ओर गाड़ी ज्यादा तेज गति से ना चलाए और शराब पीकर गाड़ी ना चलाए । भोरमदेव शक्कर कारखाना पूर्व डायरेक्टर लक्की चंद्रवंशी , बिजनेसमैन चंद्रशेखर चंद्रवंशी , राइस मिल संचालक आनंद चंद्रवंशी , बीजेपी वरिष्ठ नेता प्रताप चंद्रवंशी , युवा बिजनेसमैन दीपक चंद्रवंशी ने कहा की जब कवर्धा से पंडरिया या भिलाई दुर्ग बिलासपुर रायपुर बेमेतरा जाते है या पंडरिया से या बोड़ला या दूरस्थ अंचलों से कवर्धा आते है तो दुपहिया वाहन चालक हेलमेट अवश्य पहने और सभी दुपहिया वाहन चालकों से विनम्र अपील है की घर से निकलते समय हेलमेट अवश्य साथ लेकर चले ओर गाड़ी धीरे चलाए और कार चलाते समय शीट बेल्ट अवश्य पहने ।