कबीरधाम
आशा मिनरल्स लालपुर में स्वास्थ्य शिविर कैम्प लगाकर सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया
आशा मिनरल्स लालपुर में स्वास्थ्य शिविर कैम्प लगाकर सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया
कवर्धा ; आशा मिनरल्स तालपुर में आज स्वास्थ्य शिविर कैंप लगाया गया जिसमें आशा मिनरल्स के सभी सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया । संचालक सुनीत तंबोली की तारीफ भी हो रही है क्योंकि ऐसी पहल बहुत कम दिखती है की खदानों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर कर्मचारियों ओर सभी सदस्यों का स्वास्थ परीक्षण होना तारीफ के काबिल है और विभिन्न खदानों ओर फैक्ट्री में स्वास्थ्य शिविर समय समय पर लगाया जाना चाहिए ।
