कबीरधाम
हरितिमा टीम के सदस्यों ने पौधे पर जल डालकर पौधा संरक्षण का संदेश दिया
हरितिमा टीम के सदस्यों ने पौधे पर जल डालकर पौधा संरक्षण का संदेश दिया
कवर्धा : 7 जनवरी की सुबह सुबह हरितिमा टीम के सदस्यों ने पौधे पर जल डालकर पौधा संरक्षण का संदेश दिया और हर सुबह कई वर्षों से नियमित पौधा रोपण ओर पौधा संरक्षण पर हरितिमा टीम के सदस्य कवर्धा शहर में पौधा रोपण और पौधा संरक्षण पर हमेशा ध्यान देते है जिसकी तारीफ जनमानस में होती रहती है
