कबीरधाम

हरितिमा टीम के सदस्यों ने दिया स्वच्छता ही सेवा का संदेश

हरितिमा टीम के सदस्यों ने दिया स्वच्छता ही सेवा का संदेश

कवर्धा…. हरीतिमा टीम ने पर्यावरण के साथ साथ स्वच्छता अभियान चलाया, शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थानों श्री वीर स्तंभ चौक श्री अंबेडकर चौक एवं श्री गुरु तेग बहादुर चौक में स्तंभ की साफ सफाई का अभियान स्वच्छता ही सेवा अभियान के तर्ज पर साफ-सफाई एवं जागरूकता कार्यक्रम चलाकर इसे एक जनआंदोलन कार्यक्रम बनाने का संकल्प लिया गया। टीम के *संस्थापक सदस्य अजय लूनिया* ने बताया स्वच्छता को अपनी आदत एवं व्यवहार में शामिल करके ही हम अपने परिवेश एवं पर्यावरण को अच्छा बना सकते हैं। स्वच्छता के प्रति जागरूकता का यह संदेश घर-घर तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। हर व्यक्ति की छोटी-छोटी मदद और कोशिश से हम अपने शहर एवं परिवेश को स्वच्छ एवं सुंदर बना सकते है। *मनहरण कौशिक अध्यक्ष नगर पालिका परिषद* ने अपने उदबोधन में कहा सभी के योगदान से ही अपने आसपास के परिवेश को स्वच्छ एवं सुंदर बना सकते हैं। अपने शहर को स्वच्छ रखना हमारा फर्ज है,इसमें विशेष रूप से आम नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने सभी नागरिकों से पर्यावरण के साथ ही साथ स्वच्छता से जुड़ने की अपील की है। नगर के स्वच्छता के लिए निरंतर यह कार्य जारी रहेगा। टीम के संस्थापक सदस्य *राकेश दोशी* ने बताया हरीतिमा टीम द्वारा प्रत्येक रविवार को साफ-सफाई एवं जन जागरण का कार्य जारी रहेगा। गंदगी से बीमारियों पनपती है, इसलिए स्वच्छता जरूरी है। सार्थकता इस बात में है कि जनसहभागिता के साथ सभी लोग इस स्वच्छता अभियान से जुड़े। आज के स्वच्छता अभियान में हरीतिमा के सदस्य अजय लूनिया, राकेश दोशी,महेश सिंह ठाकुर, कुलजीत मुटरेजा,अखिल लूनिया,अनिल लूनिया, कमलेश ठाकुर, उमेश चौहान,संजय सलूजा, लालू पाली,दीनू गुप्ता,दीपक लांझी, लक्की चावला,गोकुल साहू, के.के. ठाकुर, पन्ना चंद्रवंशी उपस्थित थे।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button