कवर्धा नगर में धूमधाम से मनाया गया गुरु पर्व
दिनांक 16 नवंबर को गुरुद्वारा से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी

कवर्धा नगर में धूमधाम से मनाया गया गुरु पर्व दिनांक 16 नवंबर को गुरुद्वारा से भव्य शोभा यात्रा कवर्धा…. सुबह सुबह प्रभात फेरी गुरूद्वारा पहुंचने के बाद सहज पाठ की संपूर्णता की गई । निशान साहिब की चोले की सेवा उपरांत एक सबद की हाजिरी तत्पश्चात दीवान की संपूर्णता हुई । गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष महेंद्र सिंह खनूजा , दीपक सिंह छाबड़ा , निक्की खुराना , सतपाल सिंह पाहुजा , रविंद्र कौर खुराना दर्शित सिंह छाबड़ा ईश्मित कौर , रशजीत कौर चावला , मंजीत कौर मखीजा , नीलम छाबड़ा , अमनदीप कौर सलूजा , बलजीत कौर सलूजा, दर्शप्रीत कौर अरोरा, हरविंदर सिंह अरोरा, संतोष बाधवा , जसप्रीत सिंह , मनप्रीत सिंह , रणजीत सिंह , चरण जीत कौर , कुलजीत सिंह मुटरेजा , हरजीत सिंह खुराना , दलजीत सिंह पाहुजा , नरेंद्र सिंह सलूजा , हरमीत कौर मुटरेजा, अंकिता, नरेंद्र कौर,सौम्या, सुखमीत कौर अरोरा अवनीत कौर तलूजा , गुरदीप कौर पाहुजा , गुरप्रीत सिंह और सिक्ख समाज से बच्चों सहित परिवार ने धूम धाम से गुरु पर्व मनाया ।