साजा में वार्षिकोत्सव एवं विवाह महोत्सव की भव्य तैयारी
साजा में वार्षिकोत्सव एवं विवाह महोत्सव की भव्य तैयारी
भिलाई : थानखम्हरिया। श्री रामहर्षण कुंज साजा स्थित श्री जानकी जीवन लाल जू मंदिर का वार्षिकोत्सव एवं श्री सीताराम विवाह महोत्सव का आयोजन 1 से 3 फरवरी तक हर्षोल्लास के साथ संपन्न होगा। मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से प्रत्येक वर्ष लगातार इसका धूमधाम से आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन का यह 20 वां वर्ष है। प्रथम दिन 1 फरवरी को शाम छः बजे से मटखोर (चुलमाटी) लीला होगी। 2 फरवरी को सुबह 9:30 बजे से ठाकुर जी का दिव्य अभिषेक होगा। रात्रि 7 बजे राजगद्दी महोत्सव होगा। 3 फरवरी को सुबह 9.30 बजे बसंत उत्सव मनाया जायेगा। दोपहर 1.30 बजे बारात निकलेगी। रात्रि 7 बजे से 10 बजे तक विवाह महोत्सव होगा। श्री हर्षण कुंज में सभी कार्यक्रम बहुत उत्साह तथा श्रद्धा भक्ति के साथ आयोजित किये जाते हैं। परमपूज्य स्वामी अयोध्यादास जी सहित अयोध्या, मिथिला, चित्रकूट, काशी, वृंदावन आदि भारत के विभिन्न स्थानों के संत महंत महात्मा श्रद्धालु पधारते हैं। श्री छत्तीसगढ़ श्री रामहर्षण सेवा संस्थान एवं श्री सीताराम विवाह महोत्सव समिति साजा द्वारा आयोजन की भव्य तैयारी की जा रही है। श्रद्धालुओं को इस दिव्य, अनूठे आयोजन की बेसब्री से प्रतीक्षा रहती है। साजा मंदिर तथा नगर को सजाया – सॅवारा जा रहा है। महंत श्री वैष्णवदासजी के निर्देशन में आयोजन की व्यापक तैयारी की जा रही है।
