पॉलीथिन मुक्त अभियान का संदेश देते हुए कबीरधाम जिले वासियों से कपड़े का थैला में खरीददारी करने की विनम्र अपील की
।
पॉलीथिन मुक्त अभियान का संदेश देते हुए कबीरधाम जिले वासियों से कपड़े का थैला में खरीददारी करने की विनम्र अपील की
कवर्धा….दिवाली में पटाखा , फल , मिठाई , दिया खरीदने ग्राहक जाते है दुकानदार और कई ग्राहक प्लास्टिक के थैले में खरीदकर ग्राहक समान लाते है और घर में सभी वस्तु को प्लास्टिक थैले से निकाल देते है और घर के सामने नाली या सड़को पर फेक देते है जिससे की स्वच्छता पर प्रतिकूल असर पड़ता है और अब समय आ गया है की प्लास्टिक मुक्त अभियान के साथ साथ कपड़े का थैला का प्रयोग मार्केटिंग करते समय करना चाहिए । भोरमदेव शक्कर कारखाना के पूर्व डायरेक्टर लक्की चंद्रवंशी , पांडातराई मंडल अध्यक्ष प्रदीप पुरी गोस्वामी,राइस मिल संचालक आनंद चंद्रवंशी , उद्योगपति चंद्रशेखर चंद्रवंशी , बिजनेस मेन संजय जायसवाल ने पॉलीथिन मुक्त अभियान का संदेश देते हुए कबीरधाम जिले वासियों से विनम्र अपील की कपड़े का थैला में ही मार्केटिंग करे जिससे की स्वच्छता भी बेहतर रहेगी ।
